ETV Bharat / state

सूरजपुर: ट्रेन की पटरी पर मिली युवक की लाश, परिजन जता रहे हत्या की आशंका - सूरजपुर न्यूज

सूरजपुर के बिशुनपुर के पास रेल लाइन के किनारे एक युवक की कटी हुई लाश मिली है. युवक के सिर पर धारदार हथियार के चोट है. ऐसे में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

dead-body-of-one-person-found-on-railway-track-in-surajpur
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:43 PM IST

सूरजपुर: नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले एक युवक की रेलवे लाइन पर कटी हुई लाश मिली है. इलाके में लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये स्पष्ट नहीं हो सका. वहीं सिर में धारदार हथियार के चोट होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ट्रेन की पटरी पर मिली युवक की लाश

जानकारी के मुताबिक हेमंत साहू नगर पालिका परिषद सूरजपुर में काम करता था, जो शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे बाइक को पानी टंकी परिसर में खड़ा करके कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश बिशुनपुर के पास अडानी की रेल लाइन के किनारे कटी हुई हालत में मिली है. मृतक के दोनों पैर कटे हुए हैं. सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. इन सवालों से भरे प्रश्नों को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है.

हेमंत ने देर रात तक की थी दोस्तों के साथ पार्टी
इस घटना के बाद अब तक जो जानकारी सामने आई है. इसमें यह तो स्पष्ट हो गया है कि घटना से पहले मृतक हेमंत साहू ने नपा के दो सहकर्मी और अन्य के साथ गोपीपुर की एक पार्टी में शामिल हुआ था. जहां उन्होंने भोजन के साथ शराब भी पी थी. शराब पीने और पार्टी करने के बाद ऐसी क्या बात हुई की हेमंत साहू को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा या फिर ऐसे कौन से हालात निर्मित हुए कि किसी ने उसकी हत्या कर दी.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या की आशंका दोनों ही पहलू से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. मृतक के संपर्क में रहे सभी लोगों की सूची तैयार कर सभी से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.

सूरजपुर: नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले एक युवक की रेलवे लाइन पर कटी हुई लाश मिली है. इलाके में लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये स्पष्ट नहीं हो सका. वहीं सिर में धारदार हथियार के चोट होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ट्रेन की पटरी पर मिली युवक की लाश

जानकारी के मुताबिक हेमंत साहू नगर पालिका परिषद सूरजपुर में काम करता था, जो शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे बाइक को पानी टंकी परिसर में खड़ा करके कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश बिशुनपुर के पास अडानी की रेल लाइन के किनारे कटी हुई हालत में मिली है. मृतक के दोनों पैर कटे हुए हैं. सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. इन सवालों से भरे प्रश्नों को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है.

हेमंत ने देर रात तक की थी दोस्तों के साथ पार्टी
इस घटना के बाद अब तक जो जानकारी सामने आई है. इसमें यह तो स्पष्ट हो गया है कि घटना से पहले मृतक हेमंत साहू ने नपा के दो सहकर्मी और अन्य के साथ गोपीपुर की एक पार्टी में शामिल हुआ था. जहां उन्होंने भोजन के साथ शराब भी पी थी. शराब पीने और पार्टी करने के बाद ऐसी क्या बात हुई की हेमंत साहू को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा या फिर ऐसे कौन से हालात निर्मित हुए कि किसी ने उसकी हत्या कर दी.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या की आशंका दोनों ही पहलू से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. मृतक के संपर्क में रहे सभी लोगों की सूची तैयार कर सभी से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.