सूरजपुर: जिले की ग्राम पंचायत लटेरी की गैस एजेंसी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. गैस एजेंसी के सामने गोला बनाकर लोगों को लाइन में खड़ा किया जा रहा है.
एजेंसी के सामने एक एक मीटर के डिस्टेंस पर सर्कल बनाकर गैस सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है. कुछ लोग गैस सिलेंडर को गोले में रखकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग से हम खुश
ग्राहकों का कहना है कि पहले सिलेंडर जल्दी मिल जाता था, लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लंबी लाइनें लगानी पड़ती हैं और कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है, मगर इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये सब उन्हीं की सुरक्षा के लिए है.
ये हमारी सुरक्षा के लिए है
लोगों का कहना है कि ये हमारी सुरक्षा के लिए है. इस वजह से थोड़ा लेट जरूर हो रहा है, पर हम सुरक्षित हैं. एजेंसी संचालक की ओर से ग्राहकों को मास्क लगाने की भी समझाइश भी दी जा रही है. कई दुकानदारों ने जरूरी सामानों की होम डिलीवरी कराने का भी निर्णय लिया है.