ETV Bharat / state

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, जिला पंचायत CEO भी कोरोना पॉजिटिव

त्योहार के बाद कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सूरजपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 मरीज मिले है. जिला पंचायत सीईओ भी कोरोना पॉजिटिव हुए.

Corona cases in sarguja
छ्त्तीसगढ़ में कोरोना के केस
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 12:50 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 मरीज मिले है. एक दिन पहले जिले के सीईओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिले में रोजाना 5 से 10 कोरोना मरीज मिल रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए अभियान चला रहा है.

सूरजपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 मरीज

ग्रामीणों अंचलों में कोरोना मरीजों की पहचान करना और ग्रामीणों को जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. कोरोना को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है, लेकिन लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है. जिससे कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके लोग शासन की गाइडलाइन को ताक पर रख कर नियमों की अनदेखी कर रहे है.

पढ़ें: सूरजपुर: कोरोना से बचाव के लिए अब घर-घर जाकर लिया जाएगा लोगों का सैंपल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. इसके अलावा शनिवार को कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी . प्रदेश में अब तक 2713 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिला नए केस मौत कुल केस
रायपुर 273318067
बिलासपुर 116113769
दुर्ग 128118067
राजनांदगांव 171214251
बालोद 14116286
बेमेतरा 5913370
कबीरधाम 4304591
धमतरी 4605672
बलौदाबाजार 12416437
महासमुंद 6725404
गरियाबंद 4903197
रायगढ़ 224216932
कोरबा 238111921
जांजगीर-चांपा 229014636
मुंगेली 3103355
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 190728
सरगुजा 5515315
कोरिया 4903506
सूरजपुर 1803920
बलरामपुर 2502476
जशपुर 4102401
बस्तर 2307008
कोंडागांव 2004040
दंतेवाड़ा 4705289
सुकमा 603544
कांकेर 2205084
नारायणपुर 301851
बीजापुर 1103717
टोटल228416221688

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4 लाख 42 हजार 606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90 लाख 95 हजार 908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85 लाख 20 हजार 039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84 लाख 78 हजार 124 केस ठीक हो चुके हैं. 4 लाख 39 हजार 747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

सूरजपुर: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 मरीज मिले है. एक दिन पहले जिले के सीईओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिले में रोजाना 5 से 10 कोरोना मरीज मिल रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए अभियान चला रहा है.

सूरजपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 मरीज

ग्रामीणों अंचलों में कोरोना मरीजों की पहचान करना और ग्रामीणों को जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. कोरोना को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है, लेकिन लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है. जिससे कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके लोग शासन की गाइडलाइन को ताक पर रख कर नियमों की अनदेखी कर रहे है.

पढ़ें: सूरजपुर: कोरोना से बचाव के लिए अब घर-घर जाकर लिया जाएगा लोगों का सैंपल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. इसके अलावा शनिवार को कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी . प्रदेश में अब तक 2713 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिला नए केस मौत कुल केस
रायपुर 273318067
बिलासपुर 116113769
दुर्ग 128118067
राजनांदगांव 171214251
बालोद 14116286
बेमेतरा 5913370
कबीरधाम 4304591
धमतरी 4605672
बलौदाबाजार 12416437
महासमुंद 6725404
गरियाबंद 4903197
रायगढ़ 224216932
कोरबा 238111921
जांजगीर-चांपा 229014636
मुंगेली 3103355
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 190728
सरगुजा 5515315
कोरिया 4903506
सूरजपुर 1803920
बलरामपुर 2502476
जशपुर 4102401
बस्तर 2307008
कोंडागांव 2004040
दंतेवाड़ा 4705289
सुकमा 603544
कांकेर 2205084
नारायणपुर 301851
बीजापुर 1103717
टोटल228416221688

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4 लाख 42 हजार 606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90 लाख 95 हजार 908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85 लाख 20 हजार 039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84 लाख 78 हजार 124 केस ठीक हो चुके हैं. 4 लाख 39 हजार 747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.