ETV Bharat / state

सूरजपुर: किसान झेल रहे दोहरी मार, कोरोना के साथ मौसम का कहर - constant rain increases problems

सूरजपुर के प्रतापपुर क्षेत्र में रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसका खामियाजा किसान और महुआ बीनने वालों को भुगतना पड़ रहा है. किसान कोरोना की वजह से परेशानी झेल रहे थे कि अब मौसम की वजह से किसानों की बची-कुची फसल भी नष्ट हो गई.

Constant rain in Surajpur increases farmers' problems
बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:31 PM IST

सूरजपुर: पूरे प्रतापपुर क्षेत्र में रात से ही बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो रही है, जिसका खामियाजा किसान और महुआ बीनने वालों को भुगतना पड़ रहा है. लगभग 12 घंटों से हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अचानक से मौसम ने करवट बदल कर किसानों की बची-कुची खुशी पर भी पानी फेर दिया है.

कोरोना के साथ अब मौसम का कहर

इस साल कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई किसान रबी फसल की खेती नहीं कर पाए और जो थोड़ी बहुत रबी की खेती किए थे वो अपनी फसल कटवा नहीं पाए. साथ ही इस साल गांव के लोगों की आमदनी के साधन में से एक महुआ भी जंगलों में बहुत कम हुआ था, वहीं जिस पेड़ में महुआ लगा भी था उसे आंधी-तूफान और बारिश ने खत्म कर दिया है जिससे ग्रामीणों के चेहरों में काफी उदासी दिख रही है.

करोना के साथ अब मौसम भी बरपा रहा कहर

प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले 12 घंटों की लगातार बारिश से पूरे नदी नाले उफान पर हैं साथ ही हवा में नमी के कारण ठंड भी बढ़ गई है. कोरोना के कहर से परेशान किसान अब मौसम की दोहरी मार भी झेल रहे हैं. अब ग्रामीणों को सिर्फ सरकार से कुछ मदद मिलने की उम्मीद है.

सूरजपुर: पूरे प्रतापपुर क्षेत्र में रात से ही बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो रही है, जिसका खामियाजा किसान और महुआ बीनने वालों को भुगतना पड़ रहा है. लगभग 12 घंटों से हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अचानक से मौसम ने करवट बदल कर किसानों की बची-कुची खुशी पर भी पानी फेर दिया है.

कोरोना के साथ अब मौसम का कहर

इस साल कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई किसान रबी फसल की खेती नहीं कर पाए और जो थोड़ी बहुत रबी की खेती किए थे वो अपनी फसल कटवा नहीं पाए. साथ ही इस साल गांव के लोगों की आमदनी के साधन में से एक महुआ भी जंगलों में बहुत कम हुआ था, वहीं जिस पेड़ में महुआ लगा भी था उसे आंधी-तूफान और बारिश ने खत्म कर दिया है जिससे ग्रामीणों के चेहरों में काफी उदासी दिख रही है.

करोना के साथ अब मौसम भी बरपा रहा कहर

प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले 12 घंटों की लगातार बारिश से पूरे नदी नाले उफान पर हैं साथ ही हवा में नमी के कारण ठंड भी बढ़ गई है. कोरोना के कहर से परेशान किसान अब मौसम की दोहरी मार भी झेल रहे हैं. अब ग्रामीणों को सिर्फ सरकार से कुछ मदद मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.