सूरजपुर: जिला योजना समिति के चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. जिसमें कांग्रेस ने नगरीय और पंचायत क्षेत्र के सभी पदों पर एकतरफा जीत दर्ज की है.
जिला योजना समिति चुनाव में नगरीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व के लिए कांग्रेस में संजय डोसी को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार को 59 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों के चुनाव में 7 पदों पर कांग्रेस के नरेश राजवाड़े, राज कुमारी मरावी, उषा सिंह, सतीश सिंह, मंजू सुहागवती राजवाड़े, बिहारी लाल कुलदीप ने जीत दर्ज की है.
पढ़ें- गुरदीप सिंह ढींढसा बने भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष
विकास का लिया संकल्प
निर्वाचित प्रतिनिधियों की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया गया. चुनाव में जहां कांग्रेस की ओर से श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शफी अहमद, प्रदेश महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भगवती राजवाड़े और प्रवक्ता कृष्ण कुमार ओझा शामिल हुए.
निगम मंडल की नियुक्ति को लेकर नाराजगी
सूरजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच निगम मंडल को लेकर घमासान जारी था. जिसके बाद एक भी कांग्रेस नेता को निगम मंडल में जगह नहीं मिलने के कारण कांग्रेस कार्यकर्तओं में मायूसी छाई रही. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश में नजर आ रहे हैं.