सूरजपुर: कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष छतरलाल सांवरे ने जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सूरजपुर सर्किट हाउस में सेवादल कांग्रेस की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संगठन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा और सरकार की योजनाओं की चर्चा की, जिससे आमजन को लाभ मिले.
वहीं सेवादल के जिलाध्यक्ष ने बताया की पिछले आठ सालों से सेवादल की कार्यकारिणी घोषित नहीं की गई थी, लेकिन संगठन ने मुझपर विश्वास जताया और आज परिणाम आपके सामने हैं. जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि मेरे अध्यक्ष रहते हुए कोई गुट और खेमा काम नहीं करेगा. सभी को कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करना होगा.
सरकार गठन के 2 साल बाद भी नहीं हुआ था सेवादल का गठन
गौरतलब है कि जिले में कांग्रेस सरकार के दो साल बाद भी सेवादल का गठन नहीं हो सका था. ऐसे में छतरलाल सांवरे को सेवादल के जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वहीं कांग्रेस के सरकार में आने के बाद से ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस में गुटबाजी सामने आ रही है, जिसका ताजा उदाहरण नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका सूरजपुर में महज तीन भाजपा पार्षदों के बाद भी नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर भाजपा काबिज हो गया.