सूरजपुर: कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए विश्रामपुर एससीसीएल सक्रिय प्रयास कर रहा है. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एसईसीएल ना केवल अपने कार्यालय बल्कि आस-पास के क्षेत्रों को भी सैनिटाइज करने का कार्य कर रहा है.
बता दें, एससीसीएल अपने स्तर पर कोविड-19 से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं जिले के नगरपालिका क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.
एससीसीएल के कॉलोनिवासियों ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए एससीसीएल ने अच्छी पहल की है, जिससे हम और हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा और संक्रमण की गुंजाइश कम होगी.