सूरजपुर: जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह को लेकर शुक्रवार को अंतिम रिहर्सल किया गया. सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम होगा. यहां मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल होंगे और झंडा फहराएंगे. टेकाम मुख्य अतिथि के तौर पर परेड की सलामी लेंगे.
पढे़:गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों पर एक नजर
वहीं परेड की सलामी समेत विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अंतिम रिहर्सल किया गया. जहां जिले के कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियां का जायजा लिया.