ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोल तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस भी बखूबी दे रही है साथ ! - छत्तीसगढ़

कोयलांचल के जरही गांव एक दशक पहले तक कोयला तस्करी आम बात थी. यहां आए दिन कोयला तस्कर शासन-प्रशासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे थे, इसके अलावा यहां गैंगवार जैसी घटना आम हो चुकी थी.ऐसे में कोयला तस्करी के बंद न होने पर स्थानीय लोग उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.

कोल तस्करों के हौंसले बुलंद
author img

By

Published : May 15, 2019, 2:39 PM IST

Updated : May 15, 2019, 3:19 PM IST

सूरजपुर: जिले में SECL जरही के पोंड़ी गांव में कोयला तस्करी जोरों से चल रही है. जहां स्थानीय लोग कोयला चोरी के पीछे स्थानीय पुलिस की भूमिका बता रहे हैं. ऐसे में कोयला तस्करी के बंद न होने पर स्थानीय लोग उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.

कोल तस्करों के हौंसले बुलंद

प्रशासन को करोड़ों का चूना
कोयलांचल के जरही गांव में एक दशक पहले तक कोयला तस्करी आम बात थी. यहां आए दिन कोयला तस्कर शासन-प्रशासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे थे, इसके अलावा यहां गैंगवार जैसी घटना आम हो चुकी थी. जिसपर कुछ समय के लिए रोक तो लगी, लेकिन फिर से पोंड़ी गांव में कोयले का काला कारोबार का शुरू हो गया है.

भोले-भाले ग्रामीणों को देते हैं लालच
कोल तस्कर गांव के भोले-भाले ग्रामीणों को चंद रुपये का लालच देकर खदानों से कोयला चोरी करवाते हैं और उसे ऊंचे दाम पर बाजार में बेच देते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पांच दिन पहले भटगांव पुलिस ने लगभग पंद्रह टन कोयला जब्त किया था, लेकिन पुलिस ने कोयला को SECL को नहीं सौंपा, बल्कि चोरी छुपे फिर से उसे कोल तस्करों तक पहुंचा दिया. ऐसे में ग्रामीणों ने भटगांव पुलिस पर तस्करों से मिली भगत का आरोप लगाया है. साथ ही कोयले की तस्करी को नहीं रोकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सूरजपुर: जिले में SECL जरही के पोंड़ी गांव में कोयला तस्करी जोरों से चल रही है. जहां स्थानीय लोग कोयला चोरी के पीछे स्थानीय पुलिस की भूमिका बता रहे हैं. ऐसे में कोयला तस्करी के बंद न होने पर स्थानीय लोग उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.

कोल तस्करों के हौंसले बुलंद

प्रशासन को करोड़ों का चूना
कोयलांचल के जरही गांव में एक दशक पहले तक कोयला तस्करी आम बात थी. यहां आए दिन कोयला तस्कर शासन-प्रशासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे थे, इसके अलावा यहां गैंगवार जैसी घटना आम हो चुकी थी. जिसपर कुछ समय के लिए रोक तो लगी, लेकिन फिर से पोंड़ी गांव में कोयले का काला कारोबार का शुरू हो गया है.

भोले-भाले ग्रामीणों को देते हैं लालच
कोल तस्कर गांव के भोले-भाले ग्रामीणों को चंद रुपये का लालच देकर खदानों से कोयला चोरी करवाते हैं और उसे ऊंचे दाम पर बाजार में बेच देते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पांच दिन पहले भटगांव पुलिस ने लगभग पंद्रह टन कोयला जब्त किया था, लेकिन पुलिस ने कोयला को SECL को नहीं सौंपा, बल्कि चोरी छुपे फिर से उसे कोल तस्करों तक पहुंचा दिया. ऐसे में ग्रामीणों ने भटगांव पुलिस पर तस्करों से मिली भगत का आरोप लगाया है. साथ ही कोयले की तस्करी को नहीं रोकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

एंकर- एस ई सी एल जरही के पोंङी गांव मे अवैध कोयला तस्करी जोरो पर है,,,जहां स्थानिय ग्रामिण कोयला चोरी के पीछे स्थानिय पुलिस कि भुमिका को संदिग्ध बता रहे है,,,ऐसे मे अवैध कोयला तस्करी के बंद ना होने पर स्थानिय उग्र आंदोलन कि चेतावनी भी दे रहे है,,,,

वी.ओ.-1- सूरजपुर का कोयलांचल क्षेत्र एस ई सी एल जरही जहां अवैध कोल तस्करी एक दशक पुर्व तो आम बात थी ,,,जहां आए दिन कोल तस्कर शासन प्रशासन को करोङो का नुकसान पहुंचा रहे थे,,,तो वही गैंगवार जैसी घटना आम हो चुकी थी,,,लेकिन फिर से पोंङी गांव क्षेत्र मे अवैध कोयले के कारोबार का शुरुआत हो चुका है,,,जहां कोल तस्कर गांव के भोले भाले ग्रामिणो को चंद रुपयो कि लालच देकर खदानो से कोयला चोरी करवा कर खरीदी करते है और तस्करी करते है,,,जहां स्थानिय ग्रामिणो का आरोप है कि पांच दिन पुर्व भटगांव पुलिस ने लगभग पंद्रह टन कोयला जप्त किया था लेकिन कोयला एस ई सी एल के सुपुर्द ना कर चोरी छुपे वापस पुलिस ने ही कोल तस्करो तक कोयला पहुंचा दिया,,,और कोल तस्करो के बुलंद हौसले से धङल्ले से कोल तस्करी शुरु है ,,,और ग्रामिणो के लिए रोजगार बन रहा कोयला चोरी चरम सीमा पर है,,,वही पुर्व मे खदानो मे कोयला चोरी के दौरान कई ग्रामिणो कि मौत हो चुकी है जिसे लेकर अब शिक्षित स्थानिय लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन कर कोयला चोरी बंद कराने कि बात करते नजर आए,,,जहां पांच दिन पुर्व लगभग पंद्रह टन से ज्यादा कोयला जप्ती के मामले मे एस ई सी एल के सूरक्षा अधिकारी ने पुलिस प्रशासन के द्वारा कोयला सूपुर्दगी ना किए जाने कि बात करते नजर आए,,,

बाईट-1- बंटी सोनी,,,ग्रामीण,,,


वी.ओ.-2- एक दशक पुर्व अवैध कोल तस्करो पर कार्यवाही के दौरान जप्त कोयले को एस ई सी एल के सूपुर्द कर सुरक्षित किया जाता था,,,लेकिन पांच दिन पुर्व हुए कार्यवाही मे एस ई सी एल से वाहनो कि मदद लेकर कोयला जप्त किया गया ,,,लेकिन वह एस ई सी एल के सूपुर्द नही हुआ ,,,ऐसे मे ग्रामिणो का भटगांव पुलिस पर लगा आरोप पुलिस पर कई सवालिया निशान खङा कर रहा है,,,,वही पुरे मामले मे पुलिस अधीक्षक अपने रटा रटाया जवाब के साथ जांच कि बात किए,,,

बाईट-3- गिरजाशंकर जायसवाल,,,,पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

वी.ओ.-3- बहरहाल पोंङी क्षेत्र मे शुरु हुए अवैध कोल तस्करी मे भोले भाले ग्रामिणो को अपराधी बनते देख शासन प्रशासन कि आंखे कब तक खुलती है यह तो देखने वाली बात होगी



Last Updated : May 15, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.