सूरजपुर: एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे प्रतापपुर सहित पूरे सूरजपुर जिले में है. वहीं प्रतापपुर को शासन की तरफ से पूरे तरीके से लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरा शासन प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए जद्दोजहद में लगा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वहीं नगर पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में एक मिल संचालक लॉकडाउन का पालन न करते हुए खुलेआम मिल संचालित कर रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर नगर पंचायत प्रतापपुर के सीएमओ राजेश कुशवाहा अपने कर्मचारियों के साथ वार्ड पहुंचे और छापेमारी की. इसके साथ ही 10 हजार का जुर्माना लगाया. नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि युवक हमेशा झारखंड से चोरी चुपके प्रतापपुर आता है, कई बार क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस युवक की शिकायत थाना प्रभारी प्रतापपुर और स्वास्थ्य विभाग को की गई है.
पढ़ें- सूरजपुर: नवोदय विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का स्कूल प्रबंधन ने किया विरोध