सूरजपुर: मूख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सूरजपुर दौरे पर पहुंचे और केनापारा के केज कल्चर का अवलोकन किया. जहां उन्होंने फ्लोटिंग मत्स्य पालन का निरीक्षण कर बोटिंग का आनंद लिया.
सीएम ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास
बोटिंग के दौरान मुख्यमंत्री काफी आनंद उठाते नजर आ रहे थे. वहीं मुख्यमंत्री ने हाट बाजार योजना के तहत चार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके बाद सिलफिली पहुंच कर किसान सभा और सुपोषण संगोष्ठी में शिरकत की.
पढ़ें- सूरजपुर में ट्रैक्टर-कार में भिड़ंत, एक गंभीर
सीएम ने जिले के लगभग 100 से 150 करोड़ रूपए लागत के कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.