ETV Bharat / state

CM भूपेश का सूरजपुर दौरा, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की माता जी को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:18 PM IST

CM Bhupesh Baghel ने सूरजपुर जिले में संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के गृह ग्राम बतरा पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय बालकुंवर राजवाड़े को श्रद्धांजलि दी. सीएम बघेल ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर इस शोक की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया . इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

CM Bhupesh gave tribute to Bhatgaon MLA mother
सीएम भूपेश ने भटगांव विधायक की माता को दी श्रद्धांजलि
भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की माता जी को दी श्रद्धांजलि

सूरजपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर के बतरा गांव में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की स्वर्गीय माता के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि '' संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की माता का लंबी उम्र जी कर स्वर्गवास हुआ. भरा पूरा परिवार है और उनके ही जो संस्कार हैं जो पारसनाथ राजवाड़े में हैं. इसी कारण मैं उनसे मिलने चले आया. इस दुख की घड़ी में मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'' इस दौरान पारसनाथ राजवाड़े ने भी सीएम का आभार व्यक्त किया.

सूरजपुर में धान खरीदी जोरों पर : सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान प्रदेश में धान खरीदी को लेकर कहा कि '' प्रदेश में धान खरीदी जोरों पर है. बारदाना की उपलब्धता तलाई धान का उठाव सही समय पर हो रहा है. जिसकी निगरानी मैं खुद भी कर रहा हूं. समय-समय पर धान खरीदी केंद्रों पर भी जा रहा हूं.'' आपको बता दें कि सूरजपुर जिले में धान खरीदी जोरों पर है. जहां लगातार धान खरीदी को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. बिचौलियों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. अवैध धान जब्त भी किया जा रहा है. जिसे लेकर समय-समय पर कलेक्टर सीईओ समेत सभी आला अधिकारी धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर किसानों से बात कर रहे हैं.प्रशासन किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत हो रहा है. समस्याओं का निराकरण भी मौके पर हो रहा है. किसानों की सुविधा और भुगतान सुनिश्चित तरीके से जारी है.

ये भी पढ़ें- भाजपा के कारण आरक्षण नहीं मिलने का कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

कांग्रेस नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए अग्रसर : वहीं सीएम भूपेश बघेल ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि '' कोरोना काल के बाद भी महिलाओं के लिए युवाओं के लिए किसानों व्यापारियों उद्योगपतियों के लिए ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा. जिस वर्ग के लिए हमने काम नहीं किया. हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की ओर हम बढ़ रहे हैं. एक बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं . प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान, आदिवासी समेत सभी वर्गों के लिए बीते चार साल से काम करते आ रही है. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रही है."

भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की माता जी को दी श्रद्धांजलि

सूरजपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर के बतरा गांव में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की स्वर्गीय माता के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि '' संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की माता का लंबी उम्र जी कर स्वर्गवास हुआ. भरा पूरा परिवार है और उनके ही जो संस्कार हैं जो पारसनाथ राजवाड़े में हैं. इसी कारण मैं उनसे मिलने चले आया. इस दुख की घड़ी में मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'' इस दौरान पारसनाथ राजवाड़े ने भी सीएम का आभार व्यक्त किया.

सूरजपुर में धान खरीदी जोरों पर : सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान प्रदेश में धान खरीदी को लेकर कहा कि '' प्रदेश में धान खरीदी जोरों पर है. बारदाना की उपलब्धता तलाई धान का उठाव सही समय पर हो रहा है. जिसकी निगरानी मैं खुद भी कर रहा हूं. समय-समय पर धान खरीदी केंद्रों पर भी जा रहा हूं.'' आपको बता दें कि सूरजपुर जिले में धान खरीदी जोरों पर है. जहां लगातार धान खरीदी को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. बिचौलियों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. अवैध धान जब्त भी किया जा रहा है. जिसे लेकर समय-समय पर कलेक्टर सीईओ समेत सभी आला अधिकारी धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर किसानों से बात कर रहे हैं.प्रशासन किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत हो रहा है. समस्याओं का निराकरण भी मौके पर हो रहा है. किसानों की सुविधा और भुगतान सुनिश्चित तरीके से जारी है.

ये भी पढ़ें- भाजपा के कारण आरक्षण नहीं मिलने का कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

कांग्रेस नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए अग्रसर : वहीं सीएम भूपेश बघेल ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि '' कोरोना काल के बाद भी महिलाओं के लिए युवाओं के लिए किसानों व्यापारियों उद्योगपतियों के लिए ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा. जिस वर्ग के लिए हमने काम नहीं किया. हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की ओर हम बढ़ रहे हैं. एक बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं . प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान, आदिवासी समेत सभी वर्गों के लिए बीते चार साल से काम करते आ रही है. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रही है."

Last Updated : Jan 12, 2023, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.