सूरजपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर काम रहा है. साथ ही इससे निपटने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है.वहीं प्रतापपुर में जहां स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी भी इस संकट की घड़ी में दिन-रात सफाई कर अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच लोग घरों में कैद है ऐसे समय में सफाईकर्मी अपनी परवाह किए बिना कोरोना सेनानी बनकर कचरा कलेक्शन कर रहे हैं ताकि लोग सफाई और सुरक्षा के साथ रह सके. सफाईकर्मी चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और सड़कों में साफ-सफाई कर लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं.
घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कर रहे कचरा कलेक्शन
पूरे शहर में सफाईकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर सुबह से शाम तक सफाई कर्मचारी काम करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े, इसके लिए सफाईकर्मी नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन भी कर रहे हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: कोरोना रोकथाम में लगी पैथोलॉजी टीम को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
घर परिवार की चिंता किए बगैर डटे हैं अपने काम पर
जहां कोरोना के डर से कोई भी व्यक्ति अपने घर से निकलने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सफाई कर्मी अपने घर परिवार की चिंता किए बगैर शहर को स्वच्छ रखने के लिए लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. उनके सराहनीय काम के लिए सभी लोग उनको धन्यवाद भी दे रहे हैं.