सूरजपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन 21 नामों का ऐलान किया है.उसमें सूरजपुर जिले की तीन विधानसभा सीटें भी हैं. इन सीटों पर पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है.इन चेहरों की खास बात ये है कि क्षेत्र में इनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत है. युवा होने के साथ साथ लोगों के बीच ये चेहरे लोकप्रिय भी हैं.पार्टी ने इन सीटों पर सर्वे के बाद दिग्गजों को दरकिनार करते हुए नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.
सूरजपुर जिले में दो सीटों पर महिला उम्मीदवार : इस बार सूरजपुर जिले में भाजपा ने दो महिलाओं को मैदान में उतारा है. सूरजपुर के भटगांव विधानसभा से लक्ष्मी राजवाड़े को टिकट मिला है. लक्ष्मी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. वहीं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी हैं. भटगांव विधानसभा सामान्य सीट होने के बावजूद ओबीसी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. क्योंकि भटगांव विधानसभा में राजवाड़े फैक्टर हमेशा चलता है. जिसे देखते हुए कहीं ना कहीं कहीं ना लक्ष्मी राजवाड़े को पार्टी ने मौका दिया है.
हाईप्रोफाइल प्रतापपुर सीट पर नया चेहरा : प्रतापपुर से पार्टी ने युवा महिला नेता शकुंतला पोर्ते को टिकट दिया है. शकुंतला पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी हैं.प्रतापपुर विधानसभा में बड़े-बड़े कद्दावर नेता हैं. बावजूद इसके संगठन ने नए चेहरे पर दांव खेला है.ताकि पार्टी को भितरघात जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े.नए चेहरे के साथ पार्टी युवाओं को ये संदेश देना चाहती है कि जो पार्टी से जुड़कर काम करता रहेगा उसे पार्टी भी मौका देने से नहीं चूकेगी.
प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी को मौका : प्रेमनगर विधानसभा सीट सामान्य है.लेकिन यहां भी जातिगत समीकरण काम करता है.इस सीट पर बीजेपी ने आदिवासी नेता भूलन सिंह मरावी को टिकट दिया है. भूलन सिंह 50 वर्षीय कद्दावर नेता हैं. भूलन सिंह मरावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं. भूलन सिंह ने रामानुजनगर क्षेत्र से 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था.इसके बाद बीजेपी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया था. लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से भूलन अध्यक्ष नहीं बन सके थे. वतर्मान में बीजेपी संगठन का दायित्व भूलन सिंह संभाल रहे थे. भूलन सिंह मरावी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रामानुजनगर जिला सूरजपुर से की थी.कई बार वो अपने ही गांव में सरपंची कर चुके हैं.