सुरजपुर: जिले के मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में सीजीएसटी सेंट्रल एक्साइज की 11 सदस्यीय टीम की छापेमारी जारी है. छापेमारी का आज दूसरा दिन है. जहां बीते दिन दोपहर से ही टीम शक्कर कारखाने के कार्यालय और फैक्ट्री में दस्तावेज खंगालने में जुटी है. आज भी यह कार्रवाई जारी है.
जांच के बाद मीडिया से मुखातिब होगी टीम
हालांकि अब तक CGST और एक्साइज की टीम ने कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज जांच पूरी हो जाएगी. जिसके बाद यह टीम मीडिया से मुखातिब होगी.अभी तक यह टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है. सूत्रों की मानें तो जांच टीम शक्कर मिल में मोलासिस बिक्री सहित ठेकेदारों के द्वारा शक्कर कारखाने में सप्लाई के दस्तावेज खंगाल रही है.
फिलहाल कोई गड़बड़ी हाथ नहीं लगी
हालांकि अभी तक की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी जांच दल के हाथ नहीं लगी है. फिलहाल जांच दल अब भी दस्तावेज खंगालने में जुटी है. बहरहाल दो दिनों से चलने वाली जीएसटी टीम की जांच में शक्कर कारखाने के अंदर से किस तरह की खामियां निकलती है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.