सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. शाम 5 बजे के बाद चुनावी शोर थम जाएगा.इसी के साथ अब प्रत्याशी लोगों के घर डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क करेंगे.इस दौरान कई बार प्रत्याशियों के कार्यकर्ता आमने सामने आ जाते हैं.कई बार स्थिति बेकाबू हो जाती है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के सिलफिली में देखने को मिला.जहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति बन गई.
क्या है मामला ? : सूरजपुर के सिलफिली में पुलिस बीजेपी नेता के घर के नजदीक पहुंचकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.तभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे.दोनों ही दलों के समर्थकों को मौके पर तैनात पुलिस बल और एफएसटी ने शांत करवाया.
बीजेपी ने लगाए आरोप : इस मामले में बीजेपी का कहना है कि उनके कार्यकर्ता सिलफिली में राजेश कुश्वाहा के घर पर बैठक ले रहे थे.तभी जयनगर थाने से पुलिस टीम उनके घर पर आई.पुलिस ने कहा कि थाने में किसी चीज की शिकायत मिली है.शिकायत का जिक्र करने के बाद पुलिस की टीम गाड़ियों की तलाशी लेने लगी.तभी कांग्रेस के कार्यकर्ता लाठी डंडे लेकर आए और विवाद करने लगे.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप : वहीं कांग्रेस का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली थी जिस पर वह तलाशी कर रही थी.इसी दौरान वहां से कांग्रेस कार्यकर्ता गुजर रहे थे. पुलिस वालों ने उन्हें भी तलाशी के लिए रुकवाया.लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और विवाद करने लगे. वहीं एएसपी ने बताया कि मामले पर किसी भी पक्ष के ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.