सूरजपुर: जिले में भी मतदाता दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाम अहमद सीनियर सिटीजन रहें. वहीं कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान से जुड़ी मनमोहक रंगोली बनाई गई. इस दौरान कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा नए वोटरों को प्रशस्ति पत्र एवं वोटर आईडी कार्ड दिया गया.
सीईओ आकाश छिकारा ने बताया कि वोटर्स किसी भी डेमोक्रेसी की रीढ़ होते हैं, वह युवा वोटर ही होते हैं. वहीं लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील की. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया. इसके अलावा मतदाता दिवस पर मतदान संबंधी हर जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल और पोर्टल पर उपलब्ध होगी.
स्वतंत्र मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित
मुख्य अतिथि गुलाब मोहम्मद खान और डिस्ट्रिक्ट आई काॅन ने नए मतदाताओं को निर्भीक और स्वतंत्र मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नए मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उमंग और खुशी का अवसर होता है, इसलिए आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ छात्रों का हुआ सम्मान
कोरबा में भी मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कोरबा में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मतदाताओं को जागरूक किया गया.