सूरजपुरः देशभर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया है. जिसके तहत रविवार 19 जनवरी को बूथ स्तर पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
'दो बूंद जिंदगी' की बच्चों को पिलाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं. 19 जनवरी को बूथ स्तर पर जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 20 और 21 जनवरी को घर- घर जाकर दवा पिलाई जाएगी.
सेल्फी लेकर लोगों को किया जाएगा जागरुक
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एस सिंह ने बताया कि 'राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 'जिले में 1 लाख 27 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 725 बुथ पर 900 टीम बनाए गए हैं, जिसमें 2 हजार कर्मचारी कार्यरत है. इसके अलावा बूथ में दवा पिलाने के लिए आने वाले लोगों के लिए सेल्फी जोन बनाया गया है, जहां सेल्फी लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है'.