सूरजपुर: पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. लोग इस साल को यादगार बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर ब्लड डोनेट का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस ब्लड डोनेट कैंप में 10 वीं बटालियन के जवान, स्थानीय लोग के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 1 दिन आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 125 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढें: अमृत धारा में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क
इस कार्यक्रम में जिले के सीएमएचओ, एसईसीएल के जीएम सहित कई वीआईपी भी इस ब्लड डोनेट कैंप का हिस्सा बने. ब्लड डोनेट करने वालों के अनुसार उन्हें यह कार्य करने में बहुत ही संतुष्टि मिलती है. उनके एक यूनिट ब्लड देने से अगर किसी जरूरतमंद की जान बच सके तो उनके लिए इससे बड़े आत्म संतुष्टि की बात नहीं हो सकती है.
बता दें कि सूरजपुर जिले में ब्लड की कमी कोई नई बात नहीं है. ऐसे में इस तरह का आयोजन निश्चित ही एक अच्छी पहल मानी जा रही है. इस ब्लड डोनेट कैंप की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि जो ग्रुप आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं उस ग्रुप के लोगों ने भी इस कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. निश्चित ही ऐसे कैंपों के आयोजन से देश प्रदेश सहित समाज को एक नई दिशा मिलती है. वहीं जिला प्रशासन तारीफ कर रही है.