सूरजपुर : जिले में विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया था.
मैराथन दौड़ में विकासखंड के 100 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं नगर के हाई स्कूल से लेकर देवीपुर तक 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी. SDM सूरजपुर ने बताया कि विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ में छात्राओं का चयन जिला स्तर पर होगा. जिससे छात्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और खेल को भी बढ़ावा मिलेगा.
पढ़े:SPECIAL : मिड-डे मील बना महिला समूहों पर बोझ! सरकार देती है 5, खर्च होते हैं 15 रुपए
मैराथन दौड़ में टॉप 15 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें पांचवीं की छात्रा ने टॉप 15 में शामिल होकर सातवें स्थान में जगह बनाई. वहीं आने वाले समय में नेशनल खेल के सपने को साकार करने के लिए खिलाड़ियों को विकसित करने की बात करते नजर आए.