सूरजपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने जिले में समर्पण दिवस मनाया गया. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने नगर पंचायत जरही के भारत माता चौक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.
दंतेवाड़ा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर मनाया गया समर्पण दिवस
पूर्व गृहमंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे. जिनके विचार को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी समाज के आखिरी छोर के व्यक्ति तक विकास की कल्पना को पूरी कर रही है. ऐसे व्यक्तित्व के धनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मना रही है. उनके विचारधारा पर भाजपा आगे भी काम करते रहेगी. पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया.