ETV Bharat / state

धान खरीदी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, कांग्रेस को याद दिलाए घोषणा पत्र के वादे - Bought paddy from 1 November in Chhattisgarh

सूरजपुर में भाजपा ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Bharatiya Janata Party Surajpur
सूरजपुर में भाजपा ने भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:32 PM IST

सूरजपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी 6 ब्लॉकों में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 1 नवंबर से धान खरीदी करने के साथ ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी और पिछले साल के बोनस राशि को एक मुफ्त देने की मांग की.

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घोषणापत्र के अनुसार पिछले 2 साल का बोनस देने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने घोषणापत्र में जो वादा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया और धान के बोनस की राशि को एक मुश्त देने और एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, संसदीय सचिव ने दिया रोड निर्माण का आश्वासन

'किसान विरोधी है कांग्रेस सरकार'

इस दौरान कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. बीजेपी के आरोप पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं होने के कारण वो ऐसा करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में 15 साल राज किया और खुद किसानों से किए वादे से मुकर गए भाजपा खुद किसान विरोधी है, ऐसे में विरोध प्रदर्शन तो केवल मजबूरी है.

सूरजपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी 6 ब्लॉकों में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 1 नवंबर से धान खरीदी करने के साथ ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी और पिछले साल के बोनस राशि को एक मुफ्त देने की मांग की.

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घोषणापत्र के अनुसार पिछले 2 साल का बोनस देने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने घोषणापत्र में जो वादा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया और धान के बोनस की राशि को एक मुश्त देने और एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, संसदीय सचिव ने दिया रोड निर्माण का आश्वासन

'किसान विरोधी है कांग्रेस सरकार'

इस दौरान कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. बीजेपी के आरोप पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं होने के कारण वो ऐसा करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में 15 साल राज किया और खुद किसानों से किए वादे से मुकर गए भाजपा खुद किसान विरोधी है, ऐसे में विरोध प्रदर्शन तो केवल मजबूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.