सूरजपुर: जरही नगर पंचायत में 3 नगर पंचायतों के एल्डरमैन को प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं जरही के नगर अध्यक्ष का नाम आमंत्रण कार्ड में नहीं होने से भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
भाजपाइयों ने कार्यक्रम का किया विरोध
शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने प्रतापपुर विधानसभा के वाड्रफनगर, प्रतापपुर और जरही नगर पंचायत के 9 एल्डरमैन को पद की शपथ दिलाई तो दूसरी ओर नगर पंचायत के भाजपाई समारोह का विरोध करते नजर आए.
भाजपाइयों का कहना है कि आमंत्रण पत्र में जरही नगर पंचायत के अध्यक्ष का नाम नहीं लिखा गया क्योंकि वो भाजपा से हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के अधिकारी पर नगर पंचायत का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रतापपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.
सभी को आमंत्रण दिया गयाः प्रेमसाय
मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया था. तीनों नगर पंचायत के सभी अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था. हालांकि नगर पंचायत के भाजपा के जनप्रतिनिधि कांग्रेस-भाजपा की राजनीति के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.
नगर पंचायत जरही के नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि वाड्रफनगर, प्रतापपुर और जरही नगर पंचायत, तीनों पंचायतों ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया था. शपथ ग्रहण समारोह के अलावा मंत्री ने हितग्राहियों को राशन कार्ड भी वितरित किया.