सूरजपुर: कोरोना का प्रकोप पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी फैल चुका है. इसी बीच छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खोलने और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं राज्य में शराब की दुकानों को खोलने के फैसले के बाद बीजेपी लगातार भूपेश सरकार को घेर रही है. बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के सामने बैठकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 59 पॉजिटिव केस पाए गए है. वहीं इनमें से 55 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है. जबकि 4 मरीजों का इलाज अभी जारी है. इसी बीच भूपेश सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रतापपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने घरों के सामने बैठकर शराब दुकान खोले जाने के फैसले को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें: बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन
प्रतापपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि 'भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. चुनाव के समय सरकार ने गंगाजल लेकर शराब दुकान बंद करने का वादा किया था, लेकिन भूपेश सरकार आज तक इस वादे को पूरा नहीं कर पाई है'. उन्होंने आगे कहा कि 'जब तक छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी, तब तक वे भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के नए हॉटस्पॉट बने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में भी शराब की दुकानें खुली हैं'. वहीं प्रतापपुर के बीजेपी नेताओं का कहना है कि 'शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार आज खुद घर-घर शराब की डिलीवरी कर रही है'.