सूरजपुर: राज्यसभा सासंद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत शिवप्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह का कोयंबटूर में सोमवार सुबह निधन हो गया. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कोयंबटुर अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
आज (सोमवार) को उनकी निधन कि खबर जिले में पहुंची और भाजपा समेत स्थानीय लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई. जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने विजय प्रताप के निधन पर दुख जताया.
इलाज के लिए कोयंबटुर ले जाया गया था
पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत शिवप्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह कुछ समय से किडनी समस्या से ग्रसित थे. उन्हें इलाज के लिए कोयंबटुर ले जाया गया था.
वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य थे
विजय प्रताप सिंह इलाके के कद्दावर भाजपा नेता थे. वे अविभाजित सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष रहे थे. मौजूदा समय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और ओड़गी इलाके चांदनी बिहारपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य थे.
कांग्रेस के खेलसाय सिंह से चुनाव हार गए थे
विजय प्रताप सिंह निर्दलीय और एक बार 2018 में भाजपा की ओर से प्रेमनगर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि वे इस चुनाव में हार गए थे और कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह ने इस चुनाव में बाजी मार ली थी.
भाजपा में बेहद प्रभावशाली चेहरा माना जाता था
सूरजपुर जिले की ग्रामीण राजनीति में विजय प्रताप सिंह को भाजपा का बेहद प्रभावशाली चेहरा माना जाता था. उन्हें लेकर यह माना जाता था कि आने वाले समय में वे महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. क्षेत्रवासियों सहित उनके निधन पर भाजपा नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किया है.