सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जहां सूरजपुर में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों से मरने वालों का आंकड़ा 9 पहुंच चुका है.
मंगलवार को प्रतापपुर नगर पंचायत के भाजपा नेता डॉ. नरेन्द्र सिंह कि कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान अंबिकापुर कोविड अस्पताल में मौत हो गई. डॉ. नरेन्द्र ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद में रहते हुए शासकिय सेवा से इस्तीफा देकर राजनिति में आए थे. वे लोगों का निशुल्क इलाज करते थे, जिससे वे काफी लोकप्रीय भी हो गए थे. वे 2018 विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव हारने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.
भाजपा नेता ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. नरेन्द्र ने दो दिन पहले ही सेहत खराब होने पर कोरोना जांच कराई थी, जिसके बाद वे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान अंबिकापुर कोविड अस्पताल में मौत हो गई. इस दौरान भाजपा नेता शोक प्रकट करते हुए उनके निधन को अपुर्णीय क्षति बताकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पढ़ें- बिलासपुर: मंदिर विस्तार के नाम पर बिना शासन की अनुमति के काट दिए गए सैकड़ों पेड़
1 अक्टुबर तक लॉकडाउन घोषित
दूसरी ओर जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं जिले में 22 सितंबर कि रात से 1 अक्टूबर तक कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है. बावजूद इसके ग्रामीण अंचलों में कोई खास नियमों का पालन होते नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल प्रशासन ने बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रही है.
बेवजह घूमने पर रोक
लॉकडाउन को देखते हुए सुबह 2 घंटे कुछ विशेष सेवाओं में छूट दी गई है. इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसके लिए मोहल्ले के बाहर गेट के सामने बड़ी मात्रा में मिट्टी का अवरोध खड़ा कर दिया गया है. ताकि लोग बेवजह घूमने न निकलें.