ETV Bharat / state

सूरजपुर: जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं- बाबूलाल गोयल

सूरजपुर के जिला अध्यक्ष बाबू लाल गोयल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया.

Surajpur District President of BJP
जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 6:22 PM IST

सूरजपुर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने मुख्यालय के विश्राम गृह में सभी पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाने की बात की. चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें: धान खरीदी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, कांग्रेस को याद दिलाए घोषणा पत्र के वादे

जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. भाजपा किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. विपक्ष में रहने के नाते किसानों और बेरोजगारों के साथ होने वाले अन्याय और होने वाली परेशानियों का पुरजोर विरोध कर रही है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. कहीं पर भी नई योजना शुरू नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर: बीज बैंक से होगी अन्नदाता की मदद, जल्द मिलेगा फायदा

हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला

भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक सबसे नकारात्मक सरकार है. प्रदेश में मासूम बेटी, पत्रकार, बेरोजगार युवा, किसान, व्यापारी उद्योगपति और लघु उद्योग करने वाले लोगों को प्रताड़ना के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. इन ढाई साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है. हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर भाजपा ने आंदोलन का रूप दिया है और जब तक किसानों को उनके अधिकार ना मिले, उनका बोनस ना मिले और उनके खेतों में उत्पादित धान का एक-एक दाना सरकार न कर दें, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

सूरजपुर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने मुख्यालय के विश्राम गृह में सभी पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाने की बात की. चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें: धान खरीदी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, कांग्रेस को याद दिलाए घोषणा पत्र के वादे

जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. भाजपा किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. विपक्ष में रहने के नाते किसानों और बेरोजगारों के साथ होने वाले अन्याय और होने वाली परेशानियों का पुरजोर विरोध कर रही है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. कहीं पर भी नई योजना शुरू नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर: बीज बैंक से होगी अन्नदाता की मदद, जल्द मिलेगा फायदा

हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला

भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक सबसे नकारात्मक सरकार है. प्रदेश में मासूम बेटी, पत्रकार, बेरोजगार युवा, किसान, व्यापारी उद्योगपति और लघु उद्योग करने वाले लोगों को प्रताड़ना के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. इन ढाई साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है. हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर भाजपा ने आंदोलन का रूप दिया है और जब तक किसानों को उनके अधिकार ना मिले, उनका बोनस ना मिले और उनके खेतों में उत्पादित धान का एक-एक दाना सरकार न कर दें, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.