सूरजपुर: राउर सरकार कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण अंचल में प्रत्येक परिवार की समस्या दूर करने, उनकी मांगे पूरी करने और राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए किया गया है. मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मकनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को आवेदन फॉर्म बांटा.
कुमार सिंहदेव के मुताबिक मंत्री प्रेमसाय सिंह का ये निर्देश है कि इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर ग्रामीणों की परेशानी सूनी जाएगी और उनके काम किए जाएंगे. इस दौरान मकनपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मौके पर ही फॉर्म भरकर जमा भी किया.
मकनपुर में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
मकनपुर में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने मंत्री प्रेमसाय सिंह के निर्देश पर शुरू किए गए राउर सरकार कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को दी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रतापपुर विकासखंड में चलाया जाएगा, जिसमें ब्लॉक के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी.
इसके लिए तैयार फॉर्मेट घर-घर तक पहुंचाया जाएगा और ग्रामीण इसमें अपनी मांग या समस्या भरकर नाम पते के साथ देंगे. ग्रामीणों से फॉर्मेट वापस मिलने के बाद स्थानीय कार्यकर्ता ब्लॉक मुख्यालय में एक निश्चित स्थान पर जमा करेगा. संबंधित विभाग और अधिकारियों को इनके निराकारण की जिम्मेदारी दी जाएगी.
मूलभूत सुविधा के लिए कर सकते हैं आवेदन
उन्होंने कहा कि मंत्री प्रेमसाय सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को इस विषम परिस्थिति में अपनी मांग या शिकायत लेकर कहीं जाना न पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों के आवेदन करने पर जल्द ही निराकरण करने की प्रक्रिया की जाएगी.
राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मजदूरी, पेयजल, राशन वितरण या इन सब के अलावा किसी भी योजना या स्थिति में परेशानी आ रही होगी तो इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.