सूरजपुर : प्रतापपुर में NRC और CAA के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने तिरंगा रैली निकाली. रैली में ST, SC, OBC और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए. रैली मिनी स्टेडियम ग्राउंड से शुरू होकर तहसील चौक से मैन रोड होते हुए बस स्टेडियम ग्राउंड पहुंची, जहां आम सभा का आयोजन किया गया.
पढे़:आम बजट से युवाओं की क्या हैं उम्मीदें ?
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
रैली में शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर-तख्तियां लेकर आए हुए थे, जिनमें 'नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, NRC वापस लो' नारे लिखे हुए थे. सभा में वक्ताओं ने बाबा साहेब के संविधान के समानता के सिद्धांत को और गांधीजी के एकता और अखंडता को अपने ही देश में तहस-नहस किए जाने की बात कही.