ETV Bharat / state

सूरजपुर: भाजपा के नए जिला अध्यक्ष बने बाबूलाल अग्रवाल

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 12:58 PM IST

सूरजपुर और सरगुजा जिले में भाजपा ने जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी बाबूलाल अग्रवाल को दी गई है. वे जिले से लेकर प्रदेश स्तर के कई पदों पर रहकर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Surajpur District President Babulal Aggarwal
भाजपा के नए जिला अध्यक्ष बने बाबूलाल अग्रवाल

सूरजपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव राय ने गुरुवार को सरगुजा जिले के भाजपा नेता ललन प्रताप सिंह को सरगुजा जिला अध्यक्ष और सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल अग्रवाल की नियुक्ति की है. इस नियुक्ति से जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.

दरअसल सूरजपुर और सरगुजा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का चुनाव लंबित रहने के कारण यहां जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हो गई थी. भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में वैसे तो कई भाजपा नेता शामिल रहे, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिला अध्यक्ष के पद पर जमीनी और संघर्षशील भाजपा नेता बाबूलाल अग्रवाल पर भरोसा करते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.

Surajpur District President Babulal Aggarwal
भाजपा के नए जिला अध्यक्ष बने बाबूलाल अग्रवाल

जिला सहित प्रदेश संगठन के कई पदों पर रहे बाबूलाल

बाबूलाल अग्रवाल का जन्म 2 जनवरी 1958 को हुआ. वे युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनसंघ और भाजपा की राजनीति से जुड़ गए. उन्होंने सक्रिय राजनीति में रहते हुए साल 1995 में सूरजपुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभाला. उसके बाद वे शिशु मंदिर के व्यवस्थापक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तारक, छत्तीसगढ़ केयर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जैसे विभिन्न पदों पर रहे.

विभिन्न मांगों को लेकर बड़े आंदोलन किए

सूरजपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, सीतापुर और अंबिकापुर समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की सौंपी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के अलावा सूरजपुर जिला बनाने, सूरजपुर में महाविद्यालय की मांग, प्रेमनगर को तहसील बनाने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर हुए बड़े आंदोलनों में शामिल रहे.

स्कूल भवन निर्माण में योगदान

बाबूलाल अग्रवाल ने विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राम कथा समिति वनवासी सेवा एकलव्य विद्यालय में सक्रिय भूमिका निभाई. साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर अग्रसेन भवन के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया.

सभी को साथ लेकर चलेंगे

भाजपा खेमे में बाबूलाल अग्रवाल को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है और अपेक्षा के अनुरूप ही पार्टी हाईकमान ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. अग्रवाल की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल का कहना है कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे और अपने जिले को मजबूत जिला बनाएंगे.

सूरजपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव राय ने गुरुवार को सरगुजा जिले के भाजपा नेता ललन प्रताप सिंह को सरगुजा जिला अध्यक्ष और सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल अग्रवाल की नियुक्ति की है. इस नियुक्ति से जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.

दरअसल सूरजपुर और सरगुजा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का चुनाव लंबित रहने के कारण यहां जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हो गई थी. भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में वैसे तो कई भाजपा नेता शामिल रहे, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिला अध्यक्ष के पद पर जमीनी और संघर्षशील भाजपा नेता बाबूलाल अग्रवाल पर भरोसा करते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.

Surajpur District President Babulal Aggarwal
भाजपा के नए जिला अध्यक्ष बने बाबूलाल अग्रवाल

जिला सहित प्रदेश संगठन के कई पदों पर रहे बाबूलाल

बाबूलाल अग्रवाल का जन्म 2 जनवरी 1958 को हुआ. वे युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनसंघ और भाजपा की राजनीति से जुड़ गए. उन्होंने सक्रिय राजनीति में रहते हुए साल 1995 में सूरजपुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभाला. उसके बाद वे शिशु मंदिर के व्यवस्थापक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तारक, छत्तीसगढ़ केयर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जैसे विभिन्न पदों पर रहे.

विभिन्न मांगों को लेकर बड़े आंदोलन किए

सूरजपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, सीतापुर और अंबिकापुर समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की सौंपी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के अलावा सूरजपुर जिला बनाने, सूरजपुर में महाविद्यालय की मांग, प्रेमनगर को तहसील बनाने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर हुए बड़े आंदोलनों में शामिल रहे.

स्कूल भवन निर्माण में योगदान

बाबूलाल अग्रवाल ने विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राम कथा समिति वनवासी सेवा एकलव्य विद्यालय में सक्रिय भूमिका निभाई. साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर अग्रसेन भवन के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया.

सभी को साथ लेकर चलेंगे

भाजपा खेमे में बाबूलाल अग्रवाल को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है और अपेक्षा के अनुरूप ही पार्टी हाईकमान ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. अग्रवाल की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल का कहना है कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे और अपने जिले को मजबूत जिला बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.