सूरजपुर: महाशिवरात्रि पर ETV भारत आपको जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम के दर्शन करा रहा है. प्रतापपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित ये मंदिर प्रकृति की गोद में विराजित है. जलेश्वर नाथ का धाम प्राचीन काल से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.
शिवपुर धाम पहाड़ी की तलहटी में खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण में स्थित है. इस पहाड़ी से एक जलस्त्रोत झरने के रूप में प्रवाहित होता है. इसे लोग शिवपुर तुर्रा भी कहते हैं. यह स्थान पवित्र माना जाता है और लोग यहां दूर-दूर से पूजा करने पहुंचते हैं. कहते हैं कि इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था.
पढ़ें:कोंडागांव : महाशिवरात्रि पर होगा गोबरहीन में मेले का आयोजन, तैयारी पूरी
शिवपुर धाम पर महाशिवरात्रि और पवित्र सावन महीने में भव्य मेला लगता है. बता दें शिवपुर तुर्रा को 1992 बयानबे में शासन द्वारा संरक्षित घोषित किया गया था. जलेश्वर नाथ शिवलिंग पर सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं. यहां भूमिगत जल शिवलिंग का जलाभिषेक करता रहता है.