सूरजपुर: नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सूरजपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बीते दिनों 14 दिनों तक धरने पर बैठ प्रदर्शन पर थे. Anganwadi workers opened front against bhupesh government जिसके बाद सोमवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नगर में रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि "मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र में नियमितीकरण समेत कई घोषणाएं की थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है." surajpur latest news इस दौरान प्रदर्शनकारी जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 23 जनवरी से रायपुर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
क्या था आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप: छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने से पहले कांग्रेस कहा था कि "अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आती है, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर दर में भुगतान किया जाएगा." workers opened front against bhupesh government लेकिन कांग्रेस सरकार के 4 साल बीतने के बाद भी अब तक पुराने दर पर ही भुगतान किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: सूरजपुर में भू माफिया का खेल, आदिवासियों की जमीन हड़पने का खुलासा !
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: शासन को उनके वादे याद दिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए. रंगमंच से परियोजना ऑफिस तक रैली निकाली गई और सूरजपुर के परियोजना अधिकारी को छत्तीसगढ़ शासन के नाम अपना ज्ञापन सौंपा गया. bhupesh government Memorandum handed over to SDM आंदोलनकारियों का कहना है कि "अभी तो यह चेतावनी है, अगर छत्तीसगढ़ शासन हमारी मांगें नहीं मानती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिससे आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों, कुपोषित बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा."