ETV Bharat / state

तमोर पिंगला अभ्यारण में कैसे हुई हाथी के बच्चे की मौत ? - virus spread

सूरजपुर के तमोर पिंगला अभ्यारण के रेस्क्यू सेंटर में हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई है. उसमें hb1 वायरस के लक्षण देखे गए थे. एहतियातन दूसरे जानवरों को अलग-अलग बांधा गया है.

Elephants in Tamor Pingla Sanctuary
तमोर पिंगला अभ्यारण में हाथी
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:58 AM IST

सूरजपुर : सूरजपुर के तमोर पिंगला अभ्यारण (Tamor Pingla Sanctuary) के रेस्क्यू सेंटर में हाथी के एक बच्चे (A baby of an Elephant) की मौत हो गई है. इसका नाम लक्ष्मण था. फिलहाल इसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन डॉक्टर की प्रारंभिक जांच के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि लक्ष्मण की मौत का कारण hb1 वायरस हो सकता है. शावक की मौत के बाद सेंटर के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों ने बाकी हाथियों में वायरस फैलाव (Virus Spread) रोकने के लिए सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है.

9 महीने पहले इसी रेस्क्यू सेंटर में हुआ था जन्म

बता दें कि रेस्क्यू सेंटर में 7 हाथियों के साथ दो बच्चे थे. जिनका नाम लक्ष्मण और रेवा है. लक्ष्मण का जन्म करीब 9 महीने पहले इसी रेस्क्यू सेंटर में हुआ था. दोनों शावक इस रेस्क्यू सेंटर के आकर्षण का केंद्र थे. बुधवार की शाम करीब 4 बजे महावतों को लक्ष्मण में बीमारी के लक्षण दिखे. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रेस्क्यू सेंटर के रेंजर को दी. रेंजर ने तत्काल चिकित्सक को बुलाया और उसका इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान गुरुवार करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई. वहीं hb1 वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर रेस्क्यू सेंटर के सभी साथियों को अलग-अलग बांधा गया है. पूरे रेस्क्यू सेंटर में एंटी वायरस का छिड़काव किया गया है. शुक्रवार सुबह लक्ष्मण का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

सूरजपुर : सूरजपुर के तमोर पिंगला अभ्यारण (Tamor Pingla Sanctuary) के रेस्क्यू सेंटर में हाथी के एक बच्चे (A baby of an Elephant) की मौत हो गई है. इसका नाम लक्ष्मण था. फिलहाल इसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन डॉक्टर की प्रारंभिक जांच के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि लक्ष्मण की मौत का कारण hb1 वायरस हो सकता है. शावक की मौत के बाद सेंटर के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों ने बाकी हाथियों में वायरस फैलाव (Virus Spread) रोकने के लिए सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है.

9 महीने पहले इसी रेस्क्यू सेंटर में हुआ था जन्म

बता दें कि रेस्क्यू सेंटर में 7 हाथियों के साथ दो बच्चे थे. जिनका नाम लक्ष्मण और रेवा है. लक्ष्मण का जन्म करीब 9 महीने पहले इसी रेस्क्यू सेंटर में हुआ था. दोनों शावक इस रेस्क्यू सेंटर के आकर्षण का केंद्र थे. बुधवार की शाम करीब 4 बजे महावतों को लक्ष्मण में बीमारी के लक्षण दिखे. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रेस्क्यू सेंटर के रेंजर को दी. रेंजर ने तत्काल चिकित्सक को बुलाया और उसका इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान गुरुवार करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई. वहीं hb1 वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर रेस्क्यू सेंटर के सभी साथियों को अलग-अलग बांधा गया है. पूरे रेस्क्यू सेंटर में एंटी वायरस का छिड़काव किया गया है. शुक्रवार सुबह लक्ष्मण का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.