सूरजपुर: स्थानीय प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार को लगभग 30 लोगों से 250 रुपए जुर्माना राशि वसूलकर मास्क लगाने की समझाइश दी.
आपको बता दें कि प्रशासन ने अब मास्क लगाकर बाहर जाना अनिवार्य कर दिया है. लॉकडाउन में अब भी कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर पुलिस चालान काट रही है. पुलिस इन्हें मास्क लगाने को लेकर लगातार समझा रही है.
नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर ने बताया कि 3 मई तक लॉकडाउन का पूरा पालन कराया जाएगा और जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.