सूरजपुर: क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिला प्रशासन के जारी नियमों और आदेशों के बाद भी इन इलाकों में रहने वाले कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार शिकायतें भी की गई हैं.
नगर पंचायत रामपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी. जिसके बाद नायब तहसीलदार गरिमा ठाकुर और नगर पंचायत CMO ने कंटेनमेंट मोहल्ले का औचक निरीक्षण किया. वार्ड क्रमांक-10 में हॉस्पिटल कॉलोनी के कमलेश गुप्ता और गौरव प्रसाद सहित वार्ड क्रमांक-7 के आशुतोष को कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. इस मामले में शाहपुर थाना पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ की सभी जेलें हुईं कोरोना फ्री, अलर्ट है जेल प्रशासन
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रोजाना बढ़ रही महामारी को देखते हुए भी कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे और लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं. जिसपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस
गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 315 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 960 के पार पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 700 के पार जा चुकी है.