सूरजपुर: एक ओर जहां लगातार लोग कोरोना से लड़कर जिंदगी की जंग जीत रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश में हर दिन कोरोना के नए केस में तेजी से इजाफा हो रहा है. बात करें राजधानी कि, तो कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार है और एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार से ज्यादा है. वहीं सूरजपुर के प्रतापपुर में भी कोरोना के केस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
इन दिनों साप्ताहिक बाजार के दौरान पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत के कर्मचारी संयुक्त कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं. जिसमें सभी राहगीरों और वाहन चालकों को बिना मास्क के पकड़े जाने पर फाइन लगा उन्हें मास्क दिया जा रहा है.
लगातार हो रहा कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा
अगर बात करें तो जहां पूरे देश में अनलॉक 2 चल रहा है. प्रतापपुर विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अंबिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर के इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
लोग अभी भी करोना को लेकर चिंतित नहीं हैं
प्रतापपुर में इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड-19 (COVID 19) के मरीजों में लगातार हो रहे इजाफा के कारण प्रतापपुर का स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. साप्ताहिक बाजार के दौरान पुलिस-प्रशासन और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को चालान काटे हैं. हालांकि इस दौरान चालान काटने के साथ-साथ अधिकारियों-कर्मचारियों ने मास्क न पहने लोगों को मास्क भी दिए. वहीं स्थानीय प्रशासन ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते रहने की बात कही है.