ETV Bharat / state

सूरजपुर में नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का माल जब्त - Surajpur News

रामानुजनगर के युवक को 11 हजार 500 नशीली टैबलेट के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त माल की कीमत 2 लाख रुपए से भी अधिक है.

Accused youth arrested with drugs
नशीली दवाओं के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:05 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:25 AM IST

सूरजपुर: भारी मात्रा में अवैध नशीली दवा की बिक्री के लिए घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. करंजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध नशीली दवा बेचने की फिराक में शहर में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर देता गांव में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ढाई लाख रुपए कीमत की 11 हजार 500 नशीली टैबलेट जब्त की गई है.

नशीली दवाओं के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

आरोपी राजेंद्र साहू रामानुजनगर का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि लॉकडाउन की स्थिति में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, तब ऐसी घटनाएं सामने नहीं आ रही थीं. जिले में लगातार नशीली दवा के कारोबार पर पुलिस अंकुश लगा रही है, लेकिन अब तक पुलिस गिरोह का पता नहीं लगा पाई है. भारी मात्रा में बॉर्डर पार कर लोग नशीले पदार्थ जिले में कैसे लेकर आते हैं, इसकी अब भी जांच जारी है.

पढ़ें: मरवाही विधानसभा उपचुनाव पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

अन्य जिलों में भी हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में पुलिस ने लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया के दौरान नशीली दवा से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई की है. दुर्ग की कुम्हारी पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा था. पुलिस ने एक आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधात्मक दवा जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपये बताई जा रही थी. बिलासपुर में रहवासियों की मदद से नशीला पदार्थ बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा था कि आरोपी लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे.

सूरजपुर: भारी मात्रा में अवैध नशीली दवा की बिक्री के लिए घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. करंजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध नशीली दवा बेचने की फिराक में शहर में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर देता गांव में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ढाई लाख रुपए कीमत की 11 हजार 500 नशीली टैबलेट जब्त की गई है.

नशीली दवाओं के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

आरोपी राजेंद्र साहू रामानुजनगर का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि लॉकडाउन की स्थिति में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, तब ऐसी घटनाएं सामने नहीं आ रही थीं. जिले में लगातार नशीली दवा के कारोबार पर पुलिस अंकुश लगा रही है, लेकिन अब तक पुलिस गिरोह का पता नहीं लगा पाई है. भारी मात्रा में बॉर्डर पार कर लोग नशीले पदार्थ जिले में कैसे लेकर आते हैं, इसकी अब भी जांच जारी है.

पढ़ें: मरवाही विधानसभा उपचुनाव पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

अन्य जिलों में भी हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में पुलिस ने लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया के दौरान नशीली दवा से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई की है. दुर्ग की कुम्हारी पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा था. पुलिस ने एक आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधात्मक दवा जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपये बताई जा रही थी. बिलासपुर में रहवासियों की मदद से नशीला पदार्थ बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा था कि आरोपी लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.