सूरजपुर: भारी मात्रा में अवैध नशीली दवा की बिक्री के लिए घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. करंजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध नशीली दवा बेचने की फिराक में शहर में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर देता गांव में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ढाई लाख रुपए कीमत की 11 हजार 500 नशीली टैबलेट जब्त की गई है.
आरोपी राजेंद्र साहू रामानुजनगर का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि लॉकडाउन की स्थिति में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, तब ऐसी घटनाएं सामने नहीं आ रही थीं. जिले में लगातार नशीली दवा के कारोबार पर पुलिस अंकुश लगा रही है, लेकिन अब तक पुलिस गिरोह का पता नहीं लगा पाई है. भारी मात्रा में बॉर्डर पार कर लोग नशीले पदार्थ जिले में कैसे लेकर आते हैं, इसकी अब भी जांच जारी है.
पढ़ें: मरवाही विधानसभा उपचुनाव पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
अन्य जिलों में भी हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में पुलिस ने लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया के दौरान नशीली दवा से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई की है. दुर्ग की कुम्हारी पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा था. पुलिस ने एक आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधात्मक दवा जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपये बताई जा रही थी. बिलासपुर में रहवासियों की मदद से नशीला पदार्थ बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा था कि आरोपी लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे.