सूरजपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष अपने पति और कुछ कार्यकर्तओं के साथ अपने शासकीय वाहन से रविवार की देर शाम घर लौट रही थीं. इस दौरान प्रतापपुर तहसील के सामने स्थित सूख चुके जामुन के पेड़ का एक हिस्सा वाहन पर आ गिरा. जिससे उनकी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
अचानक हुए इस हादसे से सभी हक्का बक्का रह गए. हादसे के बाद वाहन करीब 200 मीटर की दूरी पर रुका, वाहन रोकते ही वहां नगरवासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. नगर में स्थित सूखे पेड़ से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- बिलासपुर: हैवानियत की हदें पार, अस्पताल के आईसीयू में युवती से रेप
जिला पंचायत अध्यक्ष को आईं मामूली चोट
इस हादसे में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी को सिर पर मामूली चोट आई है. जिसके बाद उनको प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिन्हें इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया. तहसील प्रतापपुर स्थित सूखे पेड़ से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
जिला का दौरा करने गई थी अध्यक्ष
सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी रविवार को क्षेत्र के दौरे पर पति और कुछ कार्यकर्तओं के साथ निकली थीं. वहीं उनका दौरा शाम के करीब 7 बजे खत्म हो गया था. जिसके बाद वे अपने घर लौट रही थीं.
ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को दी थी चेतावनी
बता दें कि ग्रामीणों ने पहले ही सूखे पेड़ को लेकर प्रशासन को चेताया था, लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी सुध नहीं ली.