सूरजपुरः प्रतापपुर नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया. नगर में विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.
नगर में विकास कार्यों के लिए मंजूर की गई राशि से 15 वार्डों में नालियों का निर्माण सहित सीसी रोड का भी निर्माण कार्य किया जाना है. इस दौरान जिला शिक्षा मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की जानकारी जनता को दिया जाना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं.