ETV Bharat / state

सूरजपुर: AIIMS में इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सूरजपुर जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, सभी को रायपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसमें से दो मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं.

2 corona positive patients returned home after treatment in AIIMS in surajpur
AIIMS में इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:54 PM IST

सूरजपुर: कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक ओर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई कोरोना मरीज ठीक होकर वापस अपने घर भी जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ सूरजपुर जिले में भी देखने को मिला, जहां 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में जारी था. वहीं इसमें से 2 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं.

दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल में तैनात गार्ड कोरोना संदिग्ध, PCR रिपोर्ट का इंतजार


बता दें, छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग के एक और सूरजपुर का एक मरीज शामिल हैं. इसी के साथ अब प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 रह गई है.छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सभी मरीजों के दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले 72 घंटे में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं हुआ है. यह भी एक राहत की बात है.

अब तक 43 मरीज हो चुके हैं ठीक

वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें अभी तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब 16 कोरोना संक्रमित ही मरीज बचे हैं. इसे लेकर रायपुर एम्स प्रबंधन ने सभी के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. छत्तीसगढ़ का हॉटस्पाट कोरबा अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. लोगों की जागरूकता और सावधानी के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिले अभी तक कोरोना संक्रमण से बचे हैं. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में लघु उद्योग और मनरेगा के तहत काम शुरू हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आने लगी है.

शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन

हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. सीएम ने इस महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने की घोषणा की है. पूरे प्रदेश में जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.

सूरजपुर: कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक ओर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई कोरोना मरीज ठीक होकर वापस अपने घर भी जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ सूरजपुर जिले में भी देखने को मिला, जहां 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में जारी था. वहीं इसमें से 2 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं.

दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल में तैनात गार्ड कोरोना संदिग्ध, PCR रिपोर्ट का इंतजार


बता दें, छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग के एक और सूरजपुर का एक मरीज शामिल हैं. इसी के साथ अब प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 रह गई है.छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सभी मरीजों के दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले 72 घंटे में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं हुआ है. यह भी एक राहत की बात है.

अब तक 43 मरीज हो चुके हैं ठीक

वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें अभी तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब 16 कोरोना संक्रमित ही मरीज बचे हैं. इसे लेकर रायपुर एम्स प्रबंधन ने सभी के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. छत्तीसगढ़ का हॉटस्पाट कोरबा अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. लोगों की जागरूकता और सावधानी के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिले अभी तक कोरोना संक्रमण से बचे हैं. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में लघु उद्योग और मनरेगा के तहत काम शुरू हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आने लगी है.

शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन

हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. सीएम ने इस महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने की घोषणा की है. पूरे प्रदेश में जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.