ETV Bharat / state

खबर का असर: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी

सूरजपुर में जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की हिरासत में मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है.

10-policemen-line-attach-in-junior-engineer-death-in-police-custody
पुलिस कस्टडी में जेई की मौत के मामला में 10 पुलिसकर्मी लाइनअचैट
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 3:38 PM IST

सूरजपुर: जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की हिरासत में मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है. ETV भारत आपको इस घटना की लगातार जानकारी दे रहा है. ETV भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और न्यायिक जांच की मांग की थी.

10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

मंगलवार को पूनम की मौत हुई थी. परिवार और पुलिस पूनम की मौत पर आमने-सामने हैं. परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. भाई का कहना है कि पुलिस की मारपीट से पूनम की जान गई, तो पुलिस का कहना है कि उसकी जान हार्ट अटैक से गई है.

सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में जेई की संदिग्ध मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

मजिस्ट्रियल जांच की मांग

परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की थी. स्थानीय लोगों का गुस्सा भी घटना के बाद फूट पड़ा था. मंगलवार देर शाम कर घरवाले शव रखकर प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

मौत पर सवाल: कस्टडी में जूनियर इंजीनियर की मौत पर आमने-सामने पुलिस और परिवार

क्या है पूरा मामला ?

  • सोमवार (23 नवंबर) को हरीश नाम के युवक की हत्या विद्युत सब स्टेशन के सामने हुई.
  • जांच के दौरान करवा सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया.
  • सोमवार को शाम 4 बजे पूनम कतलम को पुलिस गिरफ्तार करने गई.
  • पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पूनम कतलम की तबीयत खराब हो गई. तबीयत को देखते हुए पूनम को स्थानीय लटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • मंगलवार (24 नवंबर) सुबह उसकी मौत हो गई.
  • मंगलवार को परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और शव रखकर प्रदर्शन किया.
  • परिजन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.
  • मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पूनम की मौत हार्ट अटैक से हुई है. डॉक्टर ने भी पुष्टि की.

25 नवंबर को ETV भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी.

सूरजपुर: जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की हिरासत में मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है. ETV भारत आपको इस घटना की लगातार जानकारी दे रहा है. ETV भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और न्यायिक जांच की मांग की थी.

10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

मंगलवार को पूनम की मौत हुई थी. परिवार और पुलिस पूनम की मौत पर आमने-सामने हैं. परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. भाई का कहना है कि पुलिस की मारपीट से पूनम की जान गई, तो पुलिस का कहना है कि उसकी जान हार्ट अटैक से गई है.

सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में जेई की संदिग्ध मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

मजिस्ट्रियल जांच की मांग

परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की थी. स्थानीय लोगों का गुस्सा भी घटना के बाद फूट पड़ा था. मंगलवार देर शाम कर घरवाले शव रखकर प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

मौत पर सवाल: कस्टडी में जूनियर इंजीनियर की मौत पर आमने-सामने पुलिस और परिवार

क्या है पूरा मामला ?

  • सोमवार (23 नवंबर) को हरीश नाम के युवक की हत्या विद्युत सब स्टेशन के सामने हुई.
  • जांच के दौरान करवा सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया.
  • सोमवार को शाम 4 बजे पूनम कतलम को पुलिस गिरफ्तार करने गई.
  • पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पूनम कतलम की तबीयत खराब हो गई. तबीयत को देखते हुए पूनम को स्थानीय लटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • मंगलवार (24 नवंबर) सुबह उसकी मौत हो गई.
  • मंगलवार को परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और शव रखकर प्रदर्शन किया.
  • परिजन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.
  • मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पूनम की मौत हार्ट अटैक से हुई है. डॉक्टर ने भी पुष्टि की.

25 नवंबर को ETV भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी.

Last Updated : Nov 26, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.