सुकमा: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने कुकानार और पोलमपल्ली थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, आगजनी समेत कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. दोनों के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था.
गोपनीय सैनिक की हत्या में शामिल था नक्सली
सुकमा पुलिस ने जंगल में दबिश देकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली पोडियाम राजा पर 2016 में गोपनीय सैनिक की हत्या का आरोप है. पुलिस और CRPF की 74वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से पोलमपल्ली के तोयापारा के जंगल में घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया. है
बीजापुर में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाला नक्सली गिरफ्तार
सुकमा पुलिस की कार्रवाई में कुकानार थाना क्षेत्र से मुचाकी देवा नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर 2017 और 2018 में कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने और आईईडी लगाने का आरोप है. पुलिस और CRPF की 226वीं बटालियन के संयुक्त अभियान में नक्सली को पुसगुन्ना के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों नक्सलियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.