ETV Bharat / state

सुकमा के एर्राबोर आगजनी कांड में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार - सुकमा में नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में सात वाहनों में आगजनी करने वाले 2 नक्सलियों को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया है.

two-naxalite-arrested-in-sukma
सुकमा के एर्राबोर आगजनी कांड में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:50 PM IST

सुकमा: एर्राबोर थाना क्षेत्र से 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों पर वाहनों में आगजनी करने का आरोप है. इस मामले में 7 नक्सलियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ बटालियन और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी ग्राम कुरतिपार और कोत्ताचेरु के आसपास सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान गांव के पास स्थित जंगल में जवानों को देखकर दो लोग छुपने की कोशिश कर रहे थे. जवानों ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि दोनों नक्सल संगठन के साथ काम कर रहे हैं.

नारायणपुर और बीजापुर से 3 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में 5 ने किया सरेंडर

नक्सली जेल दाखिल

दोनों युवकों ने अपना नाम मड़कम दुला और मड़कम हूंगा बताया है. पकड़े गए युवकों ने जवानों को बताया कि वह दोनों नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करते हैं. इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने दोनों युवकों को एर्राबोर थाना पहुंचाकर कड़ी पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को एनएच 30 में नक्सलियों ने 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. घटना में यह दोनों नक्सली भी शामिल थे. पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को फिलहाल जेल दाखिल कर दिया गया है.

आए दिन हो रही कार्रवाई

नक्सल विरोधी अभियान को लगातार कामयाबी मिल रही है. बस्तर के नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षा बलों को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. नारायणपुर से जवानों ने 2 और बीजापुर से जवानों ने 1 नक्सली को नक्सल सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था. दंतेवाड़ा में एक नक्सली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

सुकमा: एर्राबोर थाना क्षेत्र से 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों पर वाहनों में आगजनी करने का आरोप है. इस मामले में 7 नक्सलियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ बटालियन और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी ग्राम कुरतिपार और कोत्ताचेरु के आसपास सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान गांव के पास स्थित जंगल में जवानों को देखकर दो लोग छुपने की कोशिश कर रहे थे. जवानों ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि दोनों नक्सल संगठन के साथ काम कर रहे हैं.

नारायणपुर और बीजापुर से 3 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में 5 ने किया सरेंडर

नक्सली जेल दाखिल

दोनों युवकों ने अपना नाम मड़कम दुला और मड़कम हूंगा बताया है. पकड़े गए युवकों ने जवानों को बताया कि वह दोनों नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करते हैं. इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने दोनों युवकों को एर्राबोर थाना पहुंचाकर कड़ी पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को एनएच 30 में नक्सलियों ने 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. घटना में यह दोनों नक्सली भी शामिल थे. पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को फिलहाल जेल दाखिल कर दिया गया है.

आए दिन हो रही कार्रवाई

नक्सल विरोधी अभियान को लगातार कामयाबी मिल रही है. बस्तर के नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षा बलों को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. नारायणपुर से जवानों ने 2 और बीजापुर से जवानों ने 1 नक्सली को नक्सल सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था. दंतेवाड़ा में एक नक्सली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.