ETV Bharat / state

सर्दी,खांसी और बुखार से तीसरी मौत, 15 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

सुकमा के गगनपल्ली पंचायत में सर्दी, खांसी और बुखार तीसरी मौत हो गई. जिसमें कुड़कीपारा के दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ्य अमला ने गांव के 15 लोगों को कोंटा में क्वॉरेंटाइन में रखा है.

three people suffering from cold and fever dies in sukma
15 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:04 AM IST

सुकमा: गगनपल्ली पंचायत में पिछले तीन दिनोंं में सर्दी, खांसी और बुखार से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.जहां मंगलवार देर रात जगदलपुर अस्पताल में कुड़कीपारा के रहने वाले 49 वर्षीय वेटटी भीमा की मौत हो गई. स्वास्थ्य अमला ने कुड़कीपारा गांव पहुंचकर सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित 15 लोगोंं को एहतियातन तौर पर कोंटा लाकर क्वॉरेंटाइन में रखा है.

वहीं मंगलवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद वेट्टी भीमा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौेत हो गई. जिला अस्पताल मेें पदस्थ डॉ. नुने ने बताया कि वेट्टी भीमा को चेस्ट में पेन की शिकायत के बाद उसका इसीजी किया गया. जिसमेंं गंभीर कार्डियक अटैक की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया था.

कुड़कीपारा गांव के मड़कम मुन्ना ने बताया कि गांव के बीस से ज्यादा लोग दो महीने पहले आंध्र प्रदेश के कुकनूर मिर्ची तोड़ने गए थे. जहां लॉकडाउन से ठीक दो दिन पहले सभी गांव लौटे हैं. जिनमें कई लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. सभी का कोत्ताचेरू CRPF कैंप में इलाज चल रहा था. वहीं गांव में दूसरी मौत होने से ग्रामीणोंं में दहशत फैल गई, जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.

सुकमा: गगनपल्ली पंचायत में पिछले तीन दिनोंं में सर्दी, खांसी और बुखार से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.जहां मंगलवार देर रात जगदलपुर अस्पताल में कुड़कीपारा के रहने वाले 49 वर्षीय वेटटी भीमा की मौत हो गई. स्वास्थ्य अमला ने कुड़कीपारा गांव पहुंचकर सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित 15 लोगोंं को एहतियातन तौर पर कोंटा लाकर क्वॉरेंटाइन में रखा है.

वहीं मंगलवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद वेट्टी भीमा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौेत हो गई. जिला अस्पताल मेें पदस्थ डॉ. नुने ने बताया कि वेट्टी भीमा को चेस्ट में पेन की शिकायत के बाद उसका इसीजी किया गया. जिसमेंं गंभीर कार्डियक अटैक की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया था.

कुड़कीपारा गांव के मड़कम मुन्ना ने बताया कि गांव के बीस से ज्यादा लोग दो महीने पहले आंध्र प्रदेश के कुकनूर मिर्ची तोड़ने गए थे. जहां लॉकडाउन से ठीक दो दिन पहले सभी गांव लौटे हैं. जिनमें कई लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. सभी का कोत्ताचेरू CRPF कैंप में इलाज चल रहा था. वहीं गांव में दूसरी मौत होने से ग्रामीणोंं में दहशत फैल गई, जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.