सुकमा: बस्तर में नक्सलियों के खात्मे के लिए अब पुलिस और प्रशासन नक्सलियों के मांद में घुस रहे हैं. इसी कड़ी में सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जहां उन्होंने कैंपों का निरीक्षण और विकास कार्यों का जायजा लिया.
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे एसपी
हाथों में AK 47 और बाइक पर सवार होकर कप्तान केएल ध्रुव ने सरकार की त्रिवेणी योजना विश्वास, सुरक्षा और विकास को लेकर अपने 2 दिवसीय प्रवास पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पहुंचे. अपने 2 दिवसीय प्रवास के दौरान एसपी केएल ध्रुव बाइक ने जगरगुंडा, दोरनापाल, चिंतागुफा, बुरकापाल, चिंतलनार पहुंचे और नरसापुरम कैंपों का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें- बस्तर पुलिस के इस अभियान से नक्सलवाद छोड़ रहे आदिवासी
कैंपों, सड़क निर्माण का लिया जायजा
इस दौरान सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने चिंतागुफा के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद एसपी ने सभी कैंपों में रहने वाले जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया. वहीं उन्होंने जगरगुंडा में रहने वाले ग्रामीणों से उनकी समस्या जानने के बाद इसका जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया.
वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने बनाई रणनीति
कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. बस्तर दौरे में नक्सलियों के ख़ात्मे के लिए नई रणनीति भी बनाई गई. इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान को अभी चर्चा कर अन्य जिलों में भी शुरू करने की बात केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार ने की है.