सुकमा: जिला मुख्यालय स्थित CRPF सेकंड बटालियन ने 12वें ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिले के 30 युवक-युवतियों को चेन्नई भ्रमण के लिए भेजा है, जिससे युवा विकासित राज्य की संस्कृति और विकास से रूबरू हो सकें. कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया.
दरअसल, सुकमा CRPF सेकंड बटालियन ने 1 से 7 फरवरी तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से चेन्नई-तमिलनाडु भेजा है, जिसमें से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से नक्सल प्रभावित इलाके इंजरम, भेज्जी, एर्राबोर, मनिकोंटा, फंदीगुडा, लिंगनपल्ली, किस्टाराम क्षेत्र के युवक-युवतियां शामिल हैं. इसका उद्देश्य है कि शहर का विकास युवा नजदीक से देखें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे सकें.
बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से रूबरू
कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने बताया कि, 'इस प्रकार के कार्यक्रमों से यहां के युवा बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से रूबरू होंगे, जिससे क्षेत्र के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर संस्कृति और विकास की जानकारी हासिल कर सकें'.