ETV Bharat / state

सुकमा : बाहरी संस्कृति और विकास को देखने CRPF ने युवाओं को भेजा चेन्नई - विकसित राज्यों की संस्कृति

सुकमा CRPF सेकंज बटालियन ने विकसित राज्यों की संस्कृति और विकास से रूबरू कराने क्षेत्र के युवाओं को चेन्नई भेजा है.

Sukma CRPF sends young women to Chennai
CRPF ने युवा-युवतियों को भेजा चेन्नई
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:06 AM IST

सुकमा: जिला मुख्यालय स्थित CRPF सेकंड बटालियन ने 12वें ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिले के 30 युवक-युवतियों को चेन्नई भ्रमण के लिए भेजा है, जिससे युवा विकासित राज्य की संस्कृति और विकास से रूबरू हो सकें. कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया.

बाहरी संस्कृति और विकास को देखने CRPF ने युवाओं को भेजा चेन्नई

दरअसल, सुकमा CRPF सेकंड बटालियन ने 1 से 7 फरवरी तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से चेन्नई-तमिलनाडु भेजा है, जिसमें से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से नक्सल प्रभावित इलाके इंजरम, भेज्जी, एर्राबोर, मनिकोंटा, फंदीगुडा, लिंगनपल्ली, किस्टाराम क्षेत्र के युवक-युवतियां शामिल हैं. इसका उद्देश्य है कि शहर का विकास युवा नजदीक से देखें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे सकें.

बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से रूबरू
कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने बताया कि, 'इस प्रकार के कार्यक्रमों से यहां के युवा बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से रूबरू होंगे, जिससे क्षेत्र के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर संस्कृति और विकास की जानकारी हासिल कर सकें'.

सुकमा: जिला मुख्यालय स्थित CRPF सेकंड बटालियन ने 12वें ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिले के 30 युवक-युवतियों को चेन्नई भ्रमण के लिए भेजा है, जिससे युवा विकासित राज्य की संस्कृति और विकास से रूबरू हो सकें. कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया.

बाहरी संस्कृति और विकास को देखने CRPF ने युवाओं को भेजा चेन्नई

दरअसल, सुकमा CRPF सेकंड बटालियन ने 1 से 7 फरवरी तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से चेन्नई-तमिलनाडु भेजा है, जिसमें से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से नक्सल प्रभावित इलाके इंजरम, भेज्जी, एर्राबोर, मनिकोंटा, फंदीगुडा, लिंगनपल्ली, किस्टाराम क्षेत्र के युवक-युवतियां शामिल हैं. इसका उद्देश्य है कि शहर का विकास युवा नजदीक से देखें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे सकें.

बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से रूबरू
कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने बताया कि, 'इस प्रकार के कार्यक्रमों से यहां के युवा बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से रूबरू होंगे, जिससे क्षेत्र के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर संस्कृति और विकास की जानकारी हासिल कर सकें'.

Intro:विकसित राज्यों की संस्कृति और विकास से रूबरू कराने क्षेत्र के युवाओं को भेजा चेन्नई भ्रमण पर

12वीं ट्राईबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिल के 30 युवक युवतियों को भेजा.

सुकमा. जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ सेकेण्ड बटालियन के द्वारा 12वीं ट्राईबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिल के 30 युवक युवतियों को चेन्नई भ्रमण के लिए भेजा गया. ताकि युवा विकासित राज्य की संस्कृति तथा विकास से रूबरू हो सकें. कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने वाहन को हारी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया. इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह और नवीन राणा, उप कमाण्डेंट कुलदीप कुमार एवं संजीव कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट जितेन्द्र कुमार यादव तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र मौजूद रहे.

Body:सीआरपीएफ सेकेण्ड बटालियन सुकमा द्वारा 01 फरवरी से 07 फरवरी तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके इंजरम, भेज्जी, एर्राबोर,मनिकोंटा, फंदीगुडा, लिंगनपल्ली, किस्टाराम क्षेत्र के युवक-युवतियों को चेन्नई—तमिलनाडु के लिए भेजा गया. ताकि वे इस शहर का विकास नजदीक से देख सकें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी को साझा कर सकें

Conclusion:कमांडेंट टाशी ज्ञालिक ने बताया कि इस प्रकार के कार्याकमों से यहाँ के युवाओं को बाहरी संस्कृति एवं विकसित कार्यों से रूवरू कराना है. जिससे क्षेत्र के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान.प्रदान कर संस्कृति व विकास की जानकारी हासिल कर सकें. बाहरी दुनिया की चौका चौंध से युवा गलत रास्ते से भंटक सके यही मुख्य उददेश्य है.


बाइट: टाशी ज्ञालिक, कमाडेंट, सीआरपीएफ दूसरी वाहिनी...

Last Updated : Jan 31, 2020, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.