सुकमाः शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना (Suraji Village Scheme) के तहत जिले के गौठानों को और सुदृढ़ (Development of Gothan) करने की तैयारी की जा रही है. जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार (Collector Vineet Nandanwar) ने गौठानों के विकास (Development of Gothan) करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. गौठान के नोडल ने बताया कि उद्यानिकी, कृषि, वन विभाग के समन्वय से गौठानों में मुनगा, पपीता, नारियल और अन्य फलदार पौंधों का रोपण कार्य किया जाएगा. कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विभाग से समन्वय से गौठानों के मिट्टियों की जांच कर मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर क्यारियां तैयार करने के निर्देश मिले हैं.
कलेक्टर ने दिए गौठानों के विकास करने के निर्देश
जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर विनीत नंदनवार (Collector Vineet Nandanwar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की गई. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गौठानों के शत प्रतिशत जमीन का उपयोग करने का निर्देश दिए. उन्होंने उद्यानिक, कृषि, पशुधन विकास विभाग के साथ समन्वय कर रामपुरम गौठान की तरह ही अन्य गौठानों का भी विकास करने का निर्देश दिए. रामपुरम गौठान में भी मशरूम, कुकुट पालन, सब्जी उत्पादन किया जाता है. कलेक्टर ने सब्जियों और अन्य पौधों के उत्पादन सही ठंग से किया जा सके इसकी पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में वर्मीखाद के उत्पादन में किसी प्रकार के लापरवाही नहीं बर्दास्त नहीं की जाएगी. निर्मित वर्मीखाद का भण्डारण और जल्द उठाव करने का भी निर्देश दिए गए.
कोंडागांव में गौठान की मदद से कोंगेरा गांव की महिलाओं ने गढ़ी किस्मत
गौठानों में उगाए जाएंगे फलदार पैधे और सब्जियां
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर ने बताया कि गौठानों में पौधा रोपण और सब्जी बीज कीट के लिए जिला पंचायत से राशि आबंटित की जाएगी. इस कार्य के लिए जनपद सीईओ, सरपंच-सचिव, गौठान नोडल को आपसी समन्वय कर चर्चा वृक्षारोपण के लिए गौठानों में गड्ढे बनाने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उत्पादन की जाने वाली सब्जियों को कीटनाशक से बचाव के लिए भी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. गौठानों में सब्जी उत्पादन के लिए मुनगा, पपीता, नारियल आदि फलदार पौधा उगाने के लिए कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिए हैं.