सुकमा: जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बुधवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों और जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया. इस सम्मान कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सुकमा जिले में तैनात पुलिस, नक्सलियों के साथ कोल्ड नॉट जैसी अदृश्य बीमारी से भी लड़ रही है और दोहरी चुनौतियों के बाद भी पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है.
उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया सम्मान
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस जवान 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के बीच कानून व्यवस्था भी बना कर रखे हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है. भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
पढ़ें - फील्ड अफसर ने की थी 3 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने करीब 41 लाख रुपए किए रिकवर
इनका किया गया सम्मान
सम्मानित किए गए सुकमा पुलिस के अधिकारियों और जवानों में निरीक्षक एकेश्वर नाग, निरीक्षक आशीष राजपूत, निरीक्षक संजय खेत, सब इंस्पेक्टर महेश प्रधान, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कश्यप, एएसआई मनोज कौशिक, सब इंस्पेक्टर विजय पटेल, सब इंस्पेक्टर प्रवीण मिंज, सब इंस्पेक्टर दीपक ठाकुर, एसआई अतुलेस राय, प्रधान आरक्षक संदीप झा, प्रधान आरक्षक विकास पांडे, महिला प्रधान आरक्षक सागर निषाद, प्रधान आरक्षक कृष्णा राव, आरक्षक विजय सिदार, आरक्षक चंद्र कुमार मरकाम, महिला आरक्षक गीतिका वर्मा, आरक्षक कवासी शंकर, आरक्षक चंद्रभान कश्यप, आरक्षक मनोज साहू, आरक्षक मरकाम सीताराम, आरक्षक कोको रवि, आरक्षक सोडी अजय, आरक्षक ओयम मंगड़ू, आरक्षक सोयम नरैया, आरक्षक नेपाल दिवाकर, महिला आरक्षक मनिता सिंह, महिला आरक्षक प्रतिमा बारा शामिल थे.