सुकमा: जिले के कुकानार स्थित कुन्ना कैंप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स 226 बटालियन ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों से नक्सल विचार धारा छोड़ने की अपील की गई. वहीं कार्यक्रम में पंच-सरपंच समेत कुन्ना CRPF 226 कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
जन जागरूकता अभियान के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि नक्सली किस तरह आए दिन निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं. युवाओं को बहला फुसलाकर नक्सल संगठन में शामिल कर. इतना ही नहीं उन्हें बहकाकर उनके घरों से बेघर कर देते हैं.
नाटक और नृत्यों के माध्यम से किया जागरूक
बता दें कि नाटक और नृत्यों के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता लाने और मनोरंजन करने वाले कलाकार कोई बाहरी नहीं बल्कि नक्सली संगठन में पिछले 15 वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविशनल कमेटी के सीएनएम अध्यक्ष अर्जुन और एरिया कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय रहे जूदेव हैं. ये सभी इन दिनों जिला पुलिस बल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
नक्सली विचार धारा छोड़ने की अपील
नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्रों में ये लोग कार्यक्रम के सहारे ग्रामीणों से नक्सली विचारधारा छोड़ने और क्षेत्र के विकास में जन भागीदारी होने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
आदित्य मिश्रा ने ग्रामीणों से की अपील
कार्यक्रम में शामिल सीआरपीएफ 226 के द्वितीय कमान अधिकारी आदित्य मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सुरक्षाकर्मियों को नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए सहयोग करें. अपने समाज अपने गांव अपने व क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका निभाएं. हम 24 घंटे आपकी सुरक्षा में तत्पर है और तत्पर रहेंगे.