सुकमा: शहर के मिनी स्टेडियम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाकपा नेता मनीष कुंजाम ने प्रदेश कांग्रेस सरकार और क्षेत्रीय विधायक और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जमकर लताड़ा. धरना-प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुकमा SDM को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
भाकपा नेता ने कहा कि 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती सरकार की तरह काम कर रही है. चुनाव से पहले कवासी लखमा ने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आते ही जेल में बंद निर्दोष ग्रामीणों को निःशर्त रिहा किया जाएगा, लेकिन सरकार बने करीब 10 महीने हो गए हैं, वे अपने किए वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं'.
पढ़ें : कांग्रेस सरकार में बीजेपी विधायक को लग रहा है बीजेपी कार्यकर्ता से डर!
उन्होंने कहा कि 'रिहाई के संबंध में समिति बनाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. जिले में शिक्षक के कई पद रिक्त पड़े हैं. चुनाव से पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी भी वादे का अता-पता नहीं है'.